भाजपाईयों ने टेल्को पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा,’थाना प्रभारी होश में आओ’नारेबाजी,डीएसपी की पहल, शांत
भाजपाईयों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ
भाजपाईयों ने किया धरना प्रदर्शन
दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग
डीएसपी बोले एसएसपी को जांच प्रतिवेदन सौंपेंगे
असंतुष्ट हो या और कुछ बात हो तो एसएसपी के समक्ष रखें
जमशेदपुर : टेल्को थाना में कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल और अन्य भाजपाईयों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में तूल पकड़ लिया है। भाजपाईयों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले तो जुलूस निकाल कर जोरदार नारेबाजी की गई।टेल्को थाना प्रभारी होश में आओ होश में आओ।’उसके बाद धरना प्रदर्शन शुरू हो गया।
इस बात की जानकारी मिलते ही डीएसपी सुधीर कुमार टेल्को थाना पहुंच गए । जिन्हें आज भाजपाइयों ने ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर डाली।
भाजपा नेताओं की बात सुनने के बाद उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि कल ही वे इस घटना संदर्भ में जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट एसएसपी को सौपेंगे।
इसके बावजूद इस संबंध में कोई बात को रखना हो और असंतुष्टि होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर आप बातों को रख सकते हैं। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना के समक्ष धरना-प्रदर्शन को समाप्त किया।
भाजपाईयों का आरोप है कि थाना प्रभारी से मिलने का समय लेने के बाद 1 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिलकर ज्ञापन समर्पित करने पहुँचे थे। थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में थाना में तैनात मुंशी अशोक कुमार सिंह, ए. एस. आई नन्दलाल पांडेय, थाना में पदस्थापित सरकारी चालक और अन्य पुलिसकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अत्यधिक अपमानजनक व्यवहार किया। कार्यकर्ताओं का मोबाइल जबरन छीन लिया गया, जो उनकी निजता के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है। भाजपा के ध्वज को फाड़ देने की धमकी दी गई, जो पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाला कार्य है।
भाजपाईयों का कहना है कि टेल्को थाना के पुलिस कर्मियों के अनुचित व्यवहार के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए।टेल्को थाना के मुंशी अशोक कुमार सिंह, ए. एस. आई नन्दलाल पांडेय उनके चालक एवं अन्य पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए।इन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जाँच और सुसंगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
इस मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें ताकि जनप्रतिनिधियों और आम जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, कल्याणी शरण, बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, संजीव सिंह, अनिल मोदी, पप्पू सिंह, कृष्णा शर्मा काली, प्रेम झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, अमित अग्रवाल, सागर राय, धर्मेंद्र प्रसाद समेत भाजपा के कई वरीय नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Advertisement -