---Advertisement---

बीजेपी ने धनवार में कर दिया खेला!बाबूलाल के खिलाफ खड़े निर्दलीय निरंजन को हेलीकॉप्टर में ले उड़े हिमंता

On: November 16, 2024 8:20 AM
---Advertisement---

भारतीय जनता पार्टी ने धनवार में कर दिया खेला!

रांची: बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भाजपा से बगावत कर खड़े निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के आवास पपीलों असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भारतीय जनता पार्टी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सलमा और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पहुंच गए। जहां वे तो पूजा पाठ के बहाने गए थे।

लेकिन सूत्रों का कहना है कि निरंजन राय के साथ दोनों नेताओं ने बंद कमरे में निरंजन राय से बातचीत की. उन्हें विधानसभा चुनाव मैदान से हटने और बाबूलाल को समर्थन देने को लेकर दोनों नेताओं ने समझाया. निरंजन राय को सरकार बनने पर उचित मान सम्मान देने का भरोसा दिया. करीब एक घंटे तक हुई बातचीत के बाद हिमंता सरमा व निशिकांत दुबे हेलीकॉप्टर से निरंजन राय को लेकर उड़ गए. साथ जाने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गयी कि निरंजन राय मान गए हैं. यदि नहीं माने होते तो भाजपा नेताओं के साथ नहीं जाते. संभव है कि निरंजन राय को पार्टी के बड़े नेता से मुलाकात करायी जा सकती है. इसी उद्देश्य से भाजपा नेता उन्हें यहां से लेकर गए हैं. इस मामले में निरंजन राय की कोई प्रतिक्रिया तत्काल नहीं मिल सकी है.

बता दें कि निरंजन राय भूमिहार जाति के हैं और एक कॉन्ट्रेक्टर और समाजसेवी हैं।इनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. उनकी उम्मीदवारी बीजेपी को सीधा नुकसान पहुंचा सकती है. इसी कारण जैसे ही निरंजन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे उन्हें मनाने पहुंचे. हालांकि बात नहीं बनी और निरंजन ने नामांकन दाखिल कर दिया.

अब जब निरंजन राय चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और जनता का समर्थन भी मिलने लगा है, भाजपा की चिंता और बढ़ गई है. ऐसे में पार्टी की ओर से उन्हें मनाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now