ख़बर को शेयर करें।

Jharkhand Assembly Election 2024: बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेंब्रम को जान का खतरा बताते हुए झारखंड बीजेपी ने उनकी सुरक्षा की मांग की है। बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मिला और उन्हें सुरक्षा देने को लेकर ज्ञापन सौंपा। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की झामुमो के कार्यकर्ता रहे गमालियम हेंब्रम और उनके परिवार को डराया, धमकाया जा रहा है।

भाजपा ने आशंका जताई है कि प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर एक बड़ा षड्यंत्र रच सकते हैं। इसमें हेंब्रम या उनके परिजनों की जान भी जा सकती है। इस संबंध में जहां झामुमो कार्यकर्ता और हेंब्रम के समर्थकों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है। यह संघर्ष खूनी रूप भी ले सकता है। गमालियल हेंब्रम को सुरक्षा के नाम पर महज खानापूर्ति करने के लिए जो दो अंगरक्षक मिले हैं वही उन्हें भी दिए गए है ,जो पर्याप्त नहीं है। उनके पर भी कोई सुरक्षा नहीं दी गई है , जिस वजह से हेंब्रम और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *