---Advertisement---

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी और अमित शाह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल

On: October 16, 2025 5:55 PM
---Advertisement---

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। चुनाव के इस चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है।

भाजपा की जारी सूची में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर विभिन्न राज्यों के प्रमुख नेताओं तक के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जिन नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।


भाजपा का कहना है कि इन नेताओं के जरिए पार्टी राज्य में जनसंपर्क और रैलियों के माध्यम से माहौल को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम करेगी। पार्टी का फोकस एनडीए सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर रहेगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा का यह स्टार प्रचारक पैनल प्रदेश में चुनावी मुकाबले को और रोचक बना देगा। आगामी दिनों में इन नेताओं के दौरे और रैलियों का विस्तृत कार्यक्रम पार्टी की ओर से जारी किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now