पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। चुनाव के इस चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है।
भाजपा की जारी सूची में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर विभिन्न राज्यों के प्रमुख नेताओं तक के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जिन नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

भाजपा का कहना है कि इन नेताओं के जरिए पार्टी राज्य में जनसंपर्क और रैलियों के माध्यम से माहौल को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम करेगी। पार्टी का फोकस एनडीए सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर रहेगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा का यह स्टार प्रचारक पैनल प्रदेश में चुनावी मुकाबले को और रोचक बना देगा। आगामी दिनों में इन नेताओं के दौरे और रैलियों का विस्तृत कार्यक्रम पार्टी की ओर से जारी किया जाएगा।














