गढ़वा: बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष, झारखंड अमर बाउरी से आज शुक्रवार को गढ़वा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान क्षेत्र का कुशल क्षेम जाना और राजनीति को लेकर चर्चा की। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी से औपचारिक मुलाकात की है। उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेने के लिए समय-समय पर मिलते रहे हैं। आज की मुलाकात भी इसी कड़ी का हिस्सा है।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240712-wa00048212079160325135626-1024x460.jpg)