कोलकाता: बंगाल विधानसभा गुरुवार को रणभूमि में तब्दील हो गई। सदन का माहौल ऐसा था मानो लोकतंत्र नहीं, बल्कि किसी दंगल का मंच सज गया हो। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। हालात बेकाबू होने पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने पांच भाजपा विधायकों को सस्पेंड कर दिया और मार्शल बुलाने पड़े।
स्पीकर की चेतावनी बेअसर
स्पीकर बिमान बनर्जी ने बार-बार शांति की अपील की, लेकिन विपक्षी विधायकों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था। भाजपा विधायक वेल में उतर आए और नारेबाजी करने लगे। कुछ ने बीन और ढोल बजाकर भी विरोध दर्ज कराया। हंगामे के दौरान कई विधायक चोटिल हो गए। कुछ के सिर फट गए, जिन्हें अस्पताल तक ले जाना पड़ा।
बुधवार से ही दिख रहे थे टकराव के संकेत
इस टकराव की शुरुआत बुधवार को ही हो गई थी। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और बांग्ला भाषा के मुद्दे पर सदन में तीखी बहस हुई थी। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने चेतावनी दी थी – “भाजपा में सिर्फ एक नहीं, 65 शुभेंदु हैं, वे दिखा देंगे।”
मार्शलों ने घसीटकर बाहर निकाला
गुरुवार को जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा विधायकों ने नारेबाजी तेज कर दी। हालात बेकाबू होने पर मार्शल बुलाए गए। इस दौरान भाजपा विधायक शंकर घोष और अग्निमित्रा पॉल पर कार्रवाई हुई। शंकर घोष को मार्शल लगभग घसीटते हुए सदन से बाहर ले गए। इससे भाजपा विधायक और उग्र हो गए और माहौल और बिगड़ गया।
ममता बनर्जी का पलटवार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरुआत में बोलने उठीं, लेकिन शोरगुल के बीच उन्हें बैठना पड़ा। इसके बाद गुस्से में वे खुद खड़ी हुईं और भाजपा के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा, “एक, दो, तीन, चार… भाजपा सबसे बड़ी चोर है। भाजपा देश के सबसे बड़े लुटेरे हैं। वे देश को बेच रहे हैं और सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। भाजपा ने बंगाली भाषा का अपमान किया है, जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”
उन्होंने भाजपा को सीधी चुनौती देते हुए कहा, “बीजेपी अब बंगाल से खत्म हो जाएगी। आपका अस्तित्व नहीं बचेगा। अब आपके जाने का समय आ गया है।”
बीजेपी का पलटवार
घटनाक्रम के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घायल विधायकों से फोन पर बात कर हालचाल लिया और टीएमसी सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं का कहना है कि सत्ता के डर से टीएमसी विपक्ष की आवाज दबा रही है।
बंगाल विधानसभा का यह हंगामा अब सड़क पर भी उतर सकता है। भाजपा और तृणमूल दोनों ही एक-दूसरे को खुली चुनौती दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यह टकराव और बढ़ने की संभावना है।
बंगाल विधानसभा में भारी हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा-टीएमसी विधायक; BJP के 5 MLA सस्पेंड

