---Advertisement---

घाटशिला वि०स० सीट झामुमो से छीनने के लिए भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत,40 स्टार प्रचारक घोषित,केंद्रीय मंत्री शिवराज कई सीएम,देखें सूची

On: October 13, 2025 9:33 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा सीट झामुमो से छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से कमर कर चुकी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में केंद्रीय मंत्री और पिछले विधानसभा चुनाव में प्रभारी रहे शिवराज सिंह चौहान सहित कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने इसे केवल उपचुनाव नहीं बल्कि भविष्य का फैसला बताया है।

स्टार प्रचारकों की सूची में कौन-कौन शामिल
केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी सूची में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जुएल उरांव, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ के साथ-साथ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। प्रदेश स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपाई सोरेन, मधु कोड़ा को स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसके अलावा झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद विद्युत वरण महतो, निशिकांत दूबे, ढुल्लू महतो, और कई अन्य वरिष्ठ नेता प्रचार करेंगे।

सूची में इस बार असम सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा नहीं
सूची में पिछले विधानसभा चुनाव में सह-प्रभारी रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का नाम नहीं है। इस पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि उनकी व्यस्तता के कारण उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया। केंद्रीय नेतृत्व अलग-अलग नेताओं को विभिन्न स्थानों के लिए जिम्मेदारी दे रहा है, संभव है कि उन्हें बिहार चुनाव में जिम्मेदारी दी जाए।

बीजेपी की राजनीति भविष्य तय करने में लगी
BJP प्रदेश ने स्पष्ट किया है कि घाटशिला उपचुनाव उनके लिए सामान्य चुनाव नहीं है। पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंककर प्रचार करेगी। शिवपूजन पाठक ने कहा, “ये चुनाव सिर्फ सीट जीतने का नहीं बल्कि भविष्य के राजनीतिक समीकरण तय करने का मौका है।”

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now