ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

भवनाथपुर (गढ़वा ) : भाजपा हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश में नफरत फैला रही है। जिन बेरोजगारो के हाथो में कलम होनी चाहिए उन हाथो में तलवार पकड़ा कर आपस में लड़ा रही है। वादा करते है, केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो भवनाथपुर सेल के खाली पड़े 4 हजार एकड़ जमीन में उद्योग संस्थान स्थापित कर पलामू प्रमंडल से बेरोजगारी दूर करने का मांग करेंगे। उक्त बाते बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने स्थानीय जामा दो उच्च विद्यालय के मैदान इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ममता भुंइया के पक्ष में चुनावी जनसभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में जनता महंगाई, पलायन व बेरोजगारी का दंश झेल रही है। 2014 से अभी तक भाजपा 10 वर्षो तक केंद्र में सत्ता पर काबिज रही, लेकिन न तो विदेश से कालाधन वापस आया, ना युवाओं की सरकारी नौकरी लगी और ना ही देश में महंगाई कम हुई है।

कहा कि नोटबंदी में जनता की जगह भाजपा को फायदा हुआ, इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिये पूंजी पतियों से हजारो करोड़ रूपये चंदा के रूप में उगाही की। भाजपा मुद्दे की बात नही बोलती, भाजपा हिंदू मुस्लिम कर समाज को तोड़ने का काम रही है, देश के संविधान को तोड़ने तथा आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही है। कहा कि केंद्र में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रति वर्ष 1 करोड़ योवाओं को सरकारी नौकरी, गैस सिलेंडर पांच सौ रूपये में मिलेगी तथा गरीब बहनो को पढाई हेतु प्रत्येक वर्ष एक लाख रूपये दिये जायेंगे।

उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगो से आने वाली 13 मई को इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ममता भुंइया के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतो से जिताने की अपील किया।

भीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लिए यह चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा देश के संविधान बचाने के लिए है। कहा कि बाबा साहेब की संविधान देश में बराबरी का दर्जा देती है, जिसके बदौलत मैं आज यहाँ खड़ा हूँ। लेकिन भाजपा संविधान को ही समाप्त करना चाह रही है। भाजपा वाले संविधान को ताक पर रख चुनाव में विधायक व सांसदों की खरीद फरोख्त करते है। भाजपा सरकार में सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है। भाजपा अच्छे दिन लाने का वादा कर 10 वर्षो तक राज किया लेकिन अभी तक लोगो के लिए अच्छे दिन नही आयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *