---Advertisement---

पालकोट: झारखंड की गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ भाजपाइयों ने निकाला मशाल जुलूस, की जमकर नारेबाजी

On: August 21, 2024 3:28 PM
---Advertisement---

विजय मिश्रा (झारखंड वार्ता )

पालकोट /गुमला :-झारखंड की गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ पालकोट में हेमंत सरकार की वादा खिलाफी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आज शाम मंडल पालकोट बीजेपी के बैनर तले बस स्टैंड दुर्गा मंदिर से निकलकर यह मशाल जुलूस पालकोट कॉलेज मोड़ पहुंचा आहूत युवा आक्रोश रैली की सफलता के लिए पूरी ताकत झोंकी गई ।

भाजपा मंडल पालकोट अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह के अगुवाई में जन आक्रोश रैली मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है। मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि राज्य में भय, भूख और भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है! हेमंत सरकार की पूरी तरह से निरंकुश सरकार है!

पिछले चुनावी घोषणा पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा था कि हर साल 5 लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी और बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा! परंतु युवाओं को ना तो नौकरी दी गयी और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया गया!

इससे पूरे राज्य के युवा आक्रोशित हैं! इसी निमित 23 अगस्त को रांची के मोहराबदी मैदान में युवाओं की ओर से आक्रोश रैली की जायेगी! पालकोट बस स्टैंड चौक पर आयोजित मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now