---Advertisement---

रांची:भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ भाजपा का बंद, विधायक जयराम बोले अपराधी कानून जेब में लेकर…!

On: March 27, 2025 1:13 AM
---Advertisement---

सांसद संजय सेठ बोले पूरा झारखंड अपराधियों की गिरफ्त में

रांची: राजधानी रांची के कांके में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी इस हत्या से पूरे झारखंड में सनसनी फैल गई है इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा नेता टाइगर अनिल महतो की हत्या के विरोध में 27 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया गया है। राजधानी रांची को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने के संकल्प के साथ सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस बंद का समर्थन करें और नाकाम व निष्क्रिय हेमंत सरकार के खिलाफ इस संघर्ष में सहभागी बनें। इधर पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है उसकी तलाश में छापामारी जारी है।

भारतीय जनता पार्टी के रांची सांसद संजय सेठ ने कहा है कि पूरा झारखंड अपराधियों की गिरफ्त में है।

इधर डुमरी विधायक और जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम टाइगर ने कहा है ‘एक उभरता युवा असमय काल कवलित हो गया. कांके चौक में दिनदहाड़े हत्या हो जाती है. अपराधियों के मनोबल बढ़े हुए हैं. अपराधी कानून को अपने जेब में लेकर चल रहे है.

ईश्वर अनिल दा के परिजनों को इस असीम दुःखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.’

प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल बोले प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त

भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री अनिल टाइगर जी को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना से स्तब्ध हूं।

अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक। पुलिस के आफिसर्स जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे , ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएँ तो होंगी ही। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

@ranchipolice तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कारवाई सुनिश्चित करें।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now