सिल्ली – भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आह्वान पर राज्य की गिरती विधि व्यवस्था, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, गरीबों की पेंशन, किसानों की बकाया राशि, छात्र- छात्राओं के प्रमाणपत्र में हो रही परेशानी, दाखिल खारिज में दलाली प्रथा समाप्त करने एवं बारिश में क्षतिग्रस्त पीड़ितों को अविलंब मुआवजा देने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर 24 जून को भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज मौजूद रहेंगे। यह जानकारी पार्टी के सिल्ली मंडल अध्यक्ष अम्बुज रजक ने दी।