---Advertisement---

जमशेदपुर: मंत्री हफीजुल के विवादित बयान के खिलाफ भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन

On: April 21, 2025 12:39 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी द्वारा शरीयत को भारतीय संविधान से बड़ा बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी, जमशेदपुर महानगर ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। इस विवादास्पद बयान के विरोध में सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमलाप्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मंत्री का यह बयान केवल संविधान का अपमान नहीं है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। ऐसे बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण हैं, बल्कि वे समाज में भ्रम और विघटन फैलाने वाले भी हैं। संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर संविधान की मर्यादा को चुनौती देता है, तो वह उस पद के योग्य नहीं है।” कठोर कार्रवाई की मांगभाजपा ने उपायुक्त के माध्यम से महामहिम के नाम एक ज्ञापन भी दिया और मांग की कि मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के इस आपत्तिजनक और असंवैधानिक बयान पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, विभिन्न मंडलों के अध्यक्षगण व पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

टाटानगर:आरपीएफ उड़ान दस्ता टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 40 किलो गांजा के साथ दबोचा

मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने अपना जन्मदिन सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ हर्षोल्लास संग मनाया

झारखंड इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को जन्मदिन पर बधाईयों का तांता,पहुंचे कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा

जमशेदपुर: बिजली पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक का सिर धड़ से अलग; 3 घायल

झारखंड राज्य बार काउंसिल चुनाव के लिए जमानत राशि 125000 को अधिवक्ता सुधीर पप्पू ने बताया अतार्किक

झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की जमशेदपुर में बड़ी रेड,चार गिरफ्तार,भारी मात्रा में डिजिटल डिवाइस और कागजात जप्त