---Advertisement---

सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर राजनीति तेज, जांच के लिए गोड्डा जाएगी भाजपा की सात सदस्यीय टीम

On: August 16, 2025 10:44 AM
---Advertisement---

गोड्डा: सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। विपक्षी दलों ने सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अब भाजपा ने इस मामले की गहराई से पड़ताल करने के लिए सात सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।


भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस जांच दल का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। टीम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अमित मंडल, पूर्व विधायक रणधीर सिंह और अनीता सोरेन शामिल हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा और मीडिया प्रभारी बिमंत साह ने जानकारी दी कि यह दल 17 अगस्त को गोड्डा जिले के डकट ललमटिया स्थित सूर्या हांसदा के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेगा और घटना से जुड़े तथ्यों को इकट्ठा करेगा।

भाजपा का आरोप है कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं बल्कि मर्डर किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और चंपाई सोरेन पहले ही इस मुठभेड़ पर सवाल उठा चुके हैं। अब गठित जांच टीम मौके पर जाकर पुलिस कार्रवाई की सच्चाई सामने लाने का प्रयास करेगी।

कौन थे सूर्या हांसदा?

सूर्या हांसदा झारखंड की राजनीति में जाना-पहचाना नाम रहे हैं। वे बोरियो विधानसभा क्षेत्र से चार बार चुनाव लड़ चुके थे। दो बार बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से, एक बार भाजपा से और पिछला चुनाव जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से लड़ा था।

हालांकि, उनके ऊपर लगभग दो दर्जन आपराधिक मामले भी दर्ज थे। 11 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई। इसके बाद से ही विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को संदिग्ध बताते हुए इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now