ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने गढ़वा नगर परिषद कार्यालय टेंडर धांधली मामले में झामुमो मंत्री विधायक पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जब से गढ़़वा में झामुमो के मंत्री, विधायक बने हैं टेंडर लूट का कारोबार चल रहा है ꫰ पदाधिकारी झामुमो एजेंट की तरह काम कर रहे हैं, गढ़़वा में लोकतंत्र पुरी तरह खत्म हो चुका है ꫰ उन्होंने कहा कि गढ़़वा में जब भी कोई टेंडर होता है तो सामान्य व्यक्ति को टेंडर डालने से रोका जाता है ꫰ धांधली बड़े पैमाने पर हो रहा है ꫰ जिस तरह से नगर परिषद कार्यालय में टेंडर धांधली हुआ इससे गढ़़वा शर्मशार हो रहा है ꫰ टेंडर धांधली को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश है, झामुमो को वोट दे कर गढ़़वा के लोग अफसोस कर रहे हैं ꫰ उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में टेंडर नियमानुसार होता था और सभी संवेदक निर्विवाद काम करते थे लेकिन वर्तमान में सत्तासीन झामुमो सरकार में बैठे मंत्री, विधायक के इशारे पर टेंडर में धांधली बड़े पैमाने पर हो रहा है ꫰ पदाधिकारी असमाजिक तत्वों को संरक्षण देने में लगे हुए हैं ꫰ वैसे लोगों को भाजपा चिंहित कर रही है ꫰ भाजपा सरकार बनते ही गलत काम करने वाले अफसर सलाखों के पिछे नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में कार्यकर्ता बनकर काम करने वाले अफसर अपनी कार्यशैली में सुधार लाए। गढ़़वा सहित पूरे झारखंड की जनता झामुमो सरकार को बहुत जल्द सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि गढ़़वा को लूटने नहीं देंगे। आम जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन झामुमो मंत्री विधायक को जनता के परेशानी से कोई मतलब नहीं है ꫰ उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नगर परिषद कार्यालय में टेंडर धांधली मामले को गंभीरता से लेते हुए टेंडर को रद्द किया जाए। अन्यथा जनहित में भाजयुमो कार्यकर्ता मौन नहीं बैठेंगे। आंदोलन हमारी बाध्यता होगी। मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान, मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, गोवावल मंडल महामंत्री अनित तिवारी, सुधीर कुशवाहा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे ꫰