---Advertisement---

BLA ने पाक सेना की कई चौकियां उड़ाईं, गैस पाइपलाइन को भी बनाया निशाना; दावा- एक तिहाई बलूचिस्तान पर किया कब्जा

On: May 9, 2025 1:51 AM
---Advertisement---

पेशावर: बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने बलूचिस्तान के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा कर लिया है और पाकिस्तानी सेना कई चौकियों को छोड़कर भाग गई है। मस्तूंग, लाखी और जमरान में BLA ने बम और हथगोले से हमले किए, जिनमें कई सैनिक मारे गए। क्वेटा में भी सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया और एक अहम गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया। यह पाइपलाइन बलूचिस्तान से होकर पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में गैस की आपूर्ति करती थी।

हमलों के चलते पाकिस्तान में आपातकाल जैसे हालात हैं। बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि उसने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक तिहाई हिस्से पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। संगठन के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना उनकी कार्रवाई के आगे टिक नहीं सकी और कई चौकियों को खाली करके भाग गई। BLA का कहना है कि उसने अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बलूचिस्तान में हुए इस हमले ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि पाकिस्तान सरकार की इस क्षेत्र पर पकड़ बेहद कमजोर होती जा रही है। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस प्रांत में लगातार अस्थिरता और विद्रोह की घटनाएं पाकिस्तान के लिए बड़ी रणनीतिक चुनौती बनती जा रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर: 10 लाख की कीमत के समुद्री कोरल जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार; वन विभाग ने की कार्रवाई

‘अमेरिका में ममदानी मेयर बन सकता है, लेकिन भारत में मुस्लिम VC नहीं बन सकता’, अल फलाह यूनिवर्सिटी के समर्थन में उतरे मौलाना अरशद मदनी

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

देवघर: जैप-5 कैंप में दर्दनाक हादसा,  AK-47 के ब्रस्ट फायर से हवलदार की मौत

तेलंगाना में हिड़मा के करीबी मुचाकी सोमादा समेत 37 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.40 करोड़ के थे इनामी

धनबाद के विधायक राज सिन्हा को मिला उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, राज्यपाल ने किया सम्मानित