दिनेश बनर्जी
मुरी /रांची: संकेत एवं दूरसंचार मेंटेनेंस यूनियन के द्वारा आज पूरे देश भर में रेलवे प्रशासन के खिलाफ अपने बाजू पर काला पट्टी और उपवास रखकर काला दिवस मनाया गया l रेलवे में एकमात्र विभाग संकेत और दूरसंचार है जिसमें कर्मचारियों के द्वारा आज भी चौबीस घंटे का काम लिया जा रहा है जो की HOER 2005 रेलवे कार्य नियम का उल्लंघन है, चौबीस घंटे काम में व्यस्त रहने के कारण कर्मचारी दिन पर दिन मानसिक और शारीरिक बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। रांची मंडल यूनियन के पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ ही महीनो में देश भर में इस विभाग के दर्जनों कर्मचारी काम के दौरान रन ओवर का शिकार हुए हैं ।
रेलवे बोर्ड के द्वारा संकेत एवं दूरसंचार विभाग में रात्रि विफलता गैंग और आठ घंटे का ड्यूटी रोस्टर लागू करने का आदेश कई बार आ चुका है, फिर भी इसे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अब तक लागू नहीं किया गया है। आम जन मन को जरूरतों को ध्यान में रखकर दिन पर दिन रेलवे में ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है और रेलवे के सुरक्षित परिचालन में सबसे बड़ी भूमिका एस & टी विभाग का ही होता है। रेलवे प्रशासन द्वारा कर्मचारियों पर जिस तरह चौबीस घंटे का काम का दबाव बनाया जा रहा है उससे साफ प्रतीत होता है कि रेलवे को अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा का थोड़ा भी चिंता नहीं है। जबकि दुर्भाग्यपूर्ण बालाशोर जैसी दर्दनाक घटनाएं घटित होने के बाद भी रेलवे प्रशासन को आज तक यह समझ में नहीं आया कि संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक आराम की आवश्यकता क्यों है।
दिन पर दिन रेलवे में और भी अधिक सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए सुरक्षा यंत्र बढ़ते जा रहे हैं और जबकि कर्मचारियों की संख्या में कमी होते जा रही है जो कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं उनके काम का बोझ भी मौजूद कर्मचारियों पर ही डाल दिया जा रहा है जो रेलवे की सुरक्षा के लिए खतरा है |