---Advertisement---

शादी का झांसा देकर मुंबई की युवती से यौन शोषण, अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेलिंग; आरोपी रांची से गिरफ्तार

On: September 19, 2025 8:50 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची पुलिस ने एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने मुंबई की एक युवती को शादी का झांसा देकर न केवल उसका यौन शोषण किया बल्कि उसकी निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को लालपुर इलाके स्थित एक स्पा सेंटर से दबोच लिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता ने पहले मुंबई में जीरो एफआईआर दर्ज करायी थी। इसके बाद रांची कोतवाली थाना और महिला थाना की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नदीम को गिरफ्तार कर लिया।

कैसे रचा गया पूरा षड्यंत्र


पीड़िता का कहना है कि वह और नदीम मुंबई में एक ही कंपनी में काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और वे साथ रहने लगे। युवती का आरोप है कि नदीम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। इस दौरान उसने गुप्त रूप से उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं। इन्हीं तस्वीरों को दिखाकर वह लगातार युवती को दबाव में रखता और यौन शोषण करता रहा।

जब पीड़िता ने नदीम पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वह अचानक मुंबई छोड़कर भाग आया और रांची में रहने लगा। आरोप है कि यहां आकर वह पीड़िता पर स्पा सेंटर में काम करने का दबाव बनाने लगा, लेकिन युवती ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया।

पीड़िता पहुंची रांची, पुलिस ने की गिरफ्तारी


लगातार धमकी और ब्लैकमेल से परेशान युवती सीधे रांची पहुंची और कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामला संज्ञान में आते ही कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर नदीम को लालपुर स्थित स्पा सेंटर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपित नदीम मूल रूप से झारखंड के गोमिया का रहने वाला है और वर्तमान में रांची में ही रह रहा था। मामले में अनुसंधान जारी है और युवती द्वारा दिए गए साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now