झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): ठंड के मौसम को देखते हुए गढ़वा जिले में पुलिस विभाग ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था कायम रखी, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता कर मानवता और समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। इसी क्रम में धुरकी थाना क्षेत्र के लोलकी गांव, परास पानी, गनियारी समेत अन्य गांवों में थाना प्रभारी जनार्दन राउत में मानवता की मिसाल पेश करते हुए 15 आदिम जनजाति परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों के प्रति न्याय, सामाजिक सुरक्षा और भरोसा कायम करना भी है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाकर पुलिस कर्मियों को संतोष और खुशी मिलती है, जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत होता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए, क्योंकि इसी से व्यक्तित्व और सामाजिक प्रतिबद्धता झलकती है।
ग्रामीणों और लाभार्थियों ने इस कदम को प्रेरणादायक बताया और कहा कि ठंड में कंबल मिलने से उनकी परेशानियों में राहत मिली।
मौके पर पूर्व उप प्रमुख बबलू जायसवाल व अन्य मौजूद थे।
गढ़वा: आदिम जनजाति परिवारों के बीच किया गया कंबल वितरण












