सिल्ली:-सिल्ली प्रखंड के हाकेदाग गांव में शनिवार के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों के बीच 100 कंबल का वितरण सरोज महतो,रविंद्र बेदिया एवं सत्येंद्र बेदिया के सहयोग से किया गया। कंबल वितरण के साथ ही लोगों को नशापान से दूर रहने की सलाह दी गई साथ ही लोगों को संदेश दिया कि नशापान में जो व्यर्थ का पैसा बर्बाद करते हैं उस पैसे को बचाकर जरूरतमंदों के बीच आवश्यकतानुसार आवश्यक सामग्री का वितरण कर उन्हें मदद करें ताकि उनको परेशानी ना हो। बताते चलें कि सरोज कुमार महतो भारतीय थल सेना में कार्यरत है और जब वे छुट्टी में अपने घर आते हैं तो गरीबों को अपने स्तर से हर संभव मदद करते हैं।बच्चों के बीच कॉपी, किताब तथा कोचिंग के लिए पैसों का भी व्यवस्था करते हैं ताकि गरीब बच्चो की पढ़ाई बाधित न हो।
सिल्ली के हाकेदाग गांव में ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया










