ख़बर को शेयर करें।

भरनो (गुमला): प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं सुपरवाइजरों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य है।

प्रशिक्षण में बीएलओ की जिम्मेदारियों, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत/डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने तथा फोटो व अन्य विवरणों के सुधार संबंधी प्रक्रियाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

इस मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा की मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की नींव है। सभी बीएलओ समयबद्ध, पारदर्शी और सत्यापन आधारित कार्य सुनिश्चित करें, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया सटीक और निष्पक्ष हो।