---Advertisement---

भरनो: विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण

On: July 15, 2025 4:13 AM
---Advertisement---

भरनो (गुमला): प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं सुपरवाइजरों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य है।

प्रशिक्षण में बीएलओ की जिम्मेदारियों, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत/डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने तथा फोटो व अन्य विवरणों के सुधार संबंधी प्रक्रियाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

इस मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा की मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की नींव है। सभी बीएलओ समयबद्ध, पारदर्शी और सत्यापन आधारित कार्य सुनिश्चित करें, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया सटीक और निष्पक्ष हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now