अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा पहुंची इंद्रावती देवी के घर हर संभव मदद करने के आश्वासन के साथ उपलब्ध कराई कराई खाद्य सामग्री। विदित हो की कुछ दिन पहले न्यूज चैनल के माध्यम से बिशुनपुरा प्रखंड के पिपरीकला पंचायत अंतर्गत बियार टोला निवासी इंद्रावती देवी पति संदीप चंद्रवंशी की दयनीय हालत की तरफ ध्यानाकर्षण किया गया था। जिसे संज्ञान में लेकर बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा ने गत रविवार की शाम इंद्रावती देवी से मिली। जहां उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति दिल को झकझोरने वाली थी। इंद्रावती देवी के मानसिक रूप से विकृत पति से मिली जो अपने आप में नही था। वही छोटे छोटे मासूम बच्चो के साथ अपना मिट्टी का घर गिर जाने के कारण दूसरे के घर में रहने वाली इंद्रावती देवी के गिरे हुए घर के साथ उदास चेहरे भी उदास थे। जैसे मानो युवा अवस्था में ही बुढ़ापा आ गई हो। जिसे देख मैं भावुक हो गई और निजी स्तर से तत्काल खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। वही परिवार सभी सद्स्यों के आधारकार्ड लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित अपने चैंबर में बुलाई और ग्रीन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया और बच्चे को रोज स्कूल भेजने का सलाह भी दी और स्कूल में मिलने वाली मध्याह्न भोजन की भी बात कही। वही अबुआ आवास के लिए पहले चरण में नाम न होने पर चिंता जताई और बोली की ऐसी कई शिकायत प्रखंड के हर पंचायत से आ रही है की जो परिवार बेघर हैं जिन्हे पहले चरण में आवास मिलना चाहिए था उनका पहले चरण में नाम ही नही है ये दुखद है इस तरह की समस्याएं आवास हेतु प्राथमिकता सूची तैयार करने में पंचायत जनप्रतिनिधियो का उपेक्षा किए जाने के कारण हो रहा है। जहां मौके पर कालो देवी, रामचंद्र बियार, भरदुल बियार, ज्ञासुदीन अंसारी, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि…
अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से एक महिला को…
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में एक प्राइवेट बैंक की किस्त वसूलने का एक…
गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक…
रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक छात्रा का…
गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…