श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– बीते 14 जुलाई को भवनाथपुर-नगर उंटारी मुख्य मार्ग तुलसीदामर घाटी के समीप भवनाथपुर प्रखंड के ब्लॉक कोडिनेटर सिराज अहमद की हत्या प्रि-प्लान कर,उसके अपने दो साले ने पारिवारिक विवाद के कारण किया था। उक्त जानकारी श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने अपने अनुमंडलीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। एसडीपीओ ने कहा कि हत्या के बाद उसके भाई इसरार अंसारी के आवेदन पर नगर उंटारी थाना में 15 जुलाई को थाना कांड संख्या 104/2023, धारा 302/ 120(बी)/201भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनि कुमार झा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बाद हत्या कांड में संलिप्त दो लोगों को गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए दोनो युवकों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए मामले का खुलासा किया।
एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि मृतक सिराज अहमद द्वारा उनकी बहन को नही रखने के कारण उसके ससुराल वाले परेशान थे। मृतक सिराज अहमद द्वारा पिछले दिनों कोर्ट में केस भी कर दिया गया था। जिससे ससुराल वाले और भी गुस्से में थे। मृतक से उसकी पत्नी के भाई 28 वर्षीय टीपू सुल्तान तथा 24 वर्षीय इमरान अंसारी दोनो ने उसकी हत्या करने का योजना बनाया। इसके लिए दो हफ़्तों उसकी रेकिंग किया और विगत 14 जुलाई को तुलसीदामर घाटी में सुनसान जगह पर गाड़ी रोक कर उसकी हत्या कर दिया। पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्या में शामिल अन्य लोग पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं हालांकि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस फरार आरोपियों को जल्द अपनी गिरफ्त में लेगी। छापेमारी दल में नगर उंटारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, पुअनि राहुल कुमार, कुमार विक्रम सिंह, चंद्रदेव कुमार, सुनील कुमार दास, सअनी श्रीकांत पांडेय सहित सशस्त्र बल शामिल थे।