गारू (लातेहार): प्रखंड कार्यालय परिसर में 26 मार्च को समेटी सहायता योजना (आत्मा) के तहत प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभय कुमार ने दी।
बीडीओ श्री कुमार ने प्रखंड के किसानों से अपने उत्पादों के साथ मेले में शामिल होने की अपील की है, ताकि वे अपनी खेती से संबंधित नवीनतम जानकारियों और तकनीकों से अवगत हो सकें। साथ ही, उन्होंने सभी मुखिया व जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।
यह मेला किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां वे कृषि संबंधी आधुनिक तकनीकों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।