---Advertisement---

गारू में 26 मार्च को प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

On: March 23, 2025 1:53 PM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): प्रखंड कार्यालय परिसर में 26 मार्च को समेटी सहायता योजना (आत्मा) के तहत प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभय कुमार ने दी।


बीडीओ श्री कुमार ने प्रखंड के किसानों से अपने उत्पादों के साथ मेले में शामिल होने की अपील की है, ताकि वे अपनी खेती से संबंधित नवीनतम जानकारियों और तकनीकों से अवगत हो सकें। साथ ही, उन्होंने सभी मुखिया व जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।

यह मेला किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां वे कृषि संबंधी आधुनिक तकनीकों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now