ख़बर को शेयर करें।


अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय सह अपग्रेटेड हाई स्कूल के मैदान में 23 जनवरी दिन गुरुवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, पंचायत समिति सदस्य भरदूल चंद्रवंशी, बीपीएम जेएसपीएल अभय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी, आयुष चिकित्सा से डॉ. गोखुल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, ई एन टी, टीबी नियंत्रण, पोषण परामर्श, बाल स्वास्थ्य, मोतियाबिंद जांच, कुष्ठ नियंत्रण, संचारी एवं गैर संचारी रोग, मातृत्व स्वास्थ्य, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा रोग, किशोर एवं किशोरी स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, नागरिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श, उपलब्धता अनुसार उचित दवा, मानसिक स्वास्थ्य, कैंसर नियंत्रण एवं जागरूकता, टीकाकरण, हेल्थ कार्ड(आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड), योग, एचआईवी जांच एवं नियंत्रण जैसे स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे। स्वास्थ्य मेला में प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों से आए महिला पुरुष द्वारा अपना स्वास्थ्य का जांच एवं डॉक्टर की सलाह लेकर दवा दिया गया। 


आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार द्वारा किया जाता है सफल इलाज


वहीं बिशुनपुरा सामुदायिक अस्पताल आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार द्वारा स्वास्थ्य मेला में आए लोगों का होमियोपैथिक एवं आर्युवैदिक दवाईयां का डॉक्टर के परामर्श के साथ वितरण किया जा रहा था। वहीं स्वास्थ्य मेला में आयुष चिकित्सा के स्टॉल पर लोगों की काफ़ी भीड़ देखने को मिली। वहीं स्वास्थ्य मेला में आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार द्वारा 130 लोगों का जांच कर ईलाज किया गया एवं दवा वितरण किया गया। वहीं लोगों ने बताया कि डॉ. पंकज कुमार द्वारा हमलोगों का अस्पताल में भी ईलाज की जाती है तथा बेहतर परिणाम देखने को मिलता है।

ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा


ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब इस स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के रोगों के ईलाज हेतु उससे संबंधित स्टॉल पर जाकर डॉक्टर से सलाह लेकर अपना ईलाज कराएं एवं इस स्वास्थ्य मेला का लाभ जरूर लें।

अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने कहा


अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने स्वास्थ्य मेला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के रोगों के ईलाज हेतु अनुमंडल मुख्यालय से सभी डॉक्टर और नर्स आए हैं जो आपको ईलाज संबंधित सेवा केलिए यह स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसका लाभ आप जरूर लें।

कौन कौन रहे उपस्थिति

मौके पर ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, पंचायत समिति सदस्य भरदूल चंद्रवंशी, बीपीएम जेएसपीएल अभय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी, आयुष चिकित्सा से डॉ. गोखुल प्रसाद, आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार, ग्राम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष नागेंद्र ठाकुर, विजय चौरसिया, संतोष ठाकुर, प्रखंड अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से सेविका, स्वास्थ्य सहिया, विभिन्न स्वास्थ्य कर्मी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।