मदन साहु
सिसई (गुमला): 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रेफरल अस्पताल सिसई में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता कुमारी मिंज के अगुवाई में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि सिसई विधानसभा विधायक जिग्गा सुसारन होरो, जिला परिषद सदस्य उत्तरी विजयालक्ष्मी कुमारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव, सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, भदौली पंचायत मुखिया बलमदीना देवी, सिसई पंचायत मुखिया शकुन्तला देवी, भूरसो पंचायत मुखिया रेखा देवी, सदर अंजुमन फ़लाहुल मुस्लिमिन सिसई सलमान अली, कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। डॉ ललिता कुमारी मिंज एवं मुख्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सभी मुख्य अतिथियों को डॉ ललिता कुमारी मिंज जी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस स्वास्थ्य मेला में कुल 17 स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें मुख्य रूप से यक्ष्मा उन्मूलन स्टॉल, कुष्ठ रोग,जेनरल ओ पी डी, दंत व त्वचा ओ पी डी, मैटरनल हेल्थ, चाईल्ड हेल्थ, परिवार नियोजन परामर्श, एन सी डी स्क्रीनिंग, टेलीकंसल्टेशन सी बी ए सी, योगा हेल्थ एजुकेशन, किशोरी स्वास्थ्य, आयुष ओ पी डी, अंधापन ई एन टी, दवा वितरण, धुम्रपान एवं तम्बाकू नियंत्रण, लैब सेवा, भी आई ए ट्रीटमेंट, टीकाकरण, आभा आयुष कार्ड, इत्यादि। स्वास्थ्य मेला में लगभग 1659 लोग शामिल हुए। जिसमें से 545 लोगों ने अपना जाँच हेतू पंजीयन कराया। 140 लोगों ने ए एन सी जांच कराया, परिवार नियोजन परामर्श के लिए 118 , कुपोषण का 31, एक्सरे – 21, एन सी डी जांच 199 , आयुष विभाग में 162, सिकल सेल जांच 80, आंख जांच 150, टी बी जांच 11 , खून जांच 76 , नया आयुष्मान कार्ड 25 लोगों ने बनवाए, दवा वितरण 350 रोगियों के बीच किया गया। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी गुमला डॉ गणेश राम ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों एवं आमजनता से अपील करते हुए कहा कि जिला में सौ दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें बढ़चढ़ कर सहयोग करें ताकि जिला को जड़ से टी बी मुक्त बनाया जा सके।

स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता कुमारी मिंज ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं एक वर्ष के बीमार बच्चों के ईलाज के लिए आने जाने का निःशुल्क व्यवस्था किया जाता है। जीवनशैली से उत्पन्न होने वाले बीमारियों के बारे में जनमानस को जानकारी देना। दूर दराज के ग्रामीणों को जो स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पा रहे हैं वैसे लोगों को मेले के माध्यम से परामर्श व ईलाज के साथ निःशुल्क दवा का वितरण करना है। टी बी के ईलाज के लिए सभी जनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है व ईलाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन अभियान जो सौ दिनों का चलाया जा रहा है यह अभियान मार्च तक चलेगा क्योंकि पूरे प्रखण्ड क्षेत्र को टी बी मुक्त बनाना है। जिला परिषद सदस्य ने डॉक्टरों की कमी बताते हुए माननीय विधायक जी आग्रह किया कि स्वास्थ्य मंत्रालय से कहकर डॉक्टरों की कमी को दूर कराएं। एवं सहियाओं की कमी को भी दूर करने का प्रयास करें। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव ने कहा कि आज के परिवेश में लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसका कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग जानकारी के अभाव में डॉक्टर के पास न जाकर नीम हकीम के चक्कर में पड़कर अपना धन और अपना शरीर दोनों ही बर्बाद कर देते हैं। जिससे उनकी बीमारी और भी गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे में जरूरत है ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए उन्हें ईलाज के लिए प्रेरित किया जाय।
