सिसई में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

ख़बर को शेयर करें।

मदन साहु

सिसई (गुमला): 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रेफरल अस्पताल सिसई में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता कुमारी मिंज के अगुवाई में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि सिसई विधानसभा विधायक जिग्गा सुसारन होरो, जिला परिषद सदस्य उत्तरी विजयालक्ष्मी कुमारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव, सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, भदौली पंचायत मुखिया बलमदीना देवी, सिसई पंचायत मुखिया शकुन्तला देवी, भूरसो पंचायत मुखिया रेखा देवी, सदर अंजुमन फ़लाहुल मुस्लिमिन सिसई सलमान अली, कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। डॉ ललिता कुमारी मिंज एवं मुख्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सभी मुख्य अतिथियों को डॉ ललिता कुमारी मिंज जी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस स्वास्थ्य मेला में कुल 17 स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें मुख्य रूप से यक्ष्मा उन्मूलन स्टॉल, कुष्ठ रोग,जेनरल ओ पी डी, दंत व त्वचा ओ पी डी, मैटरनल हेल्थ, चाईल्ड हेल्थ, परिवार नियोजन परामर्श, एन सी डी स्क्रीनिंग, टेलीकंसल्टेशन सी बी ए सी, योगा हेल्थ एजुकेशन, किशोरी स्वास्थ्य, आयुष ओ पी डी, अंधापन ई एन टी, दवा वितरण, धुम्रपान एवं तम्बाकू नियंत्रण, लैब सेवा, भी आई ए ट्रीटमेंट, टीकाकरण, आभा आयुष कार्ड, इत्यादि। स्वास्थ्य मेला में लगभग 1659 लोग शामिल हुए। जिसमें से 545  लोगों ने अपना जाँच हेतू पंजीयन कराया। 140 लोगों ने ए एन सी जांच कराया, परिवार नियोजन परामर्श के लिए 118 , कुपोषण का 31, एक्सरे – 21, एन सी डी जांच 199 , आयुष विभाग में 162, सिकल सेल जांच 80, आंख जांच 150, टी बी जांच 11 , खून जांच 76 , नया आयुष्मान कार्ड 25 लोगों ने बनवाए, दवा वितरण 350 रोगियों के बीच किया गया। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी गुमला डॉ गणेश राम ने  समस्त स्वास्थ्य कर्मियों एवं आमजनता से अपील करते हुए कहा कि जिला में सौ दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें बढ़चढ़ कर सहयोग करें ताकि जिला को जड़ से टी बी मुक्त बनाया जा सके।

                 

स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता कुमारी मिंज ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं एक वर्ष के बीमार बच्चों के ईलाज के लिए आने जाने का निःशुल्क व्यवस्था किया जाता है। जीवनशैली से उत्पन्न होने वाले बीमारियों के बारे में जनमानस को जानकारी देना। दूर दराज के ग्रामीणों को जो स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पा रहे हैं वैसे लोगों को मेले के माध्यम से परामर्श व ईलाज के साथ निःशुल्क दवा का वितरण करना है। टी बी के ईलाज के लिए सभी जनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है व ईलाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन अभियान जो सौ दिनों का चलाया जा रहा है यह अभियान मार्च तक चलेगा क्योंकि पूरे प्रखण्ड क्षेत्र को टी बी मुक्त बनाना है।     जिला परिषद सदस्य ने डॉक्टरों की कमी बताते हुए माननीय विधायक जी आग्रह किया कि स्वास्थ्य मंत्रालय से कहकर डॉक्टरों की कमी को दूर कराएं। एवं सहियाओं की कमी को भी दूर करने का प्रयास करें। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव ने कहा कि आज के परिवेश में लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसका कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग जानकारी के अभाव में डॉक्टर के पास न जाकर नीम हकीम के चक्कर में पड़कर अपना धन और अपना शरीर दोनों ही बर्बाद कर देते हैं। जिससे उनकी बीमारी और भी गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे में जरूरत है ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए उन्हें ईलाज के लिए प्रेरित किया जाय।  

               

स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर विधायक हुए गंभीर          

विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सचेत करते सख्त निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिल रहा है कि ईलाज कराने के लिए आये लोगों को समुचित दवा नहीं दिया जाता है। उन्हें अधिकतर दवाएं बाहर से खरीदने के लिए बोला जाता है और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों से उचित व्यवहार नहीं किया जाता है जो बिल्कुल ही निंदनीय है। उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा इस तरह की गलतियां नहीं होना चाहिए ग्रामीणों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच तालमेल अच्छा होना चाहिए। लोगों से आप सभी को हमेशा नरमी से पेश आना है और उनको समुचित दवा मिलना चाहिए। इसलिए हर एक बीमारी का सम्पूर्ण दवा अस्पताल में उपलब्ध होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि अब 2025 नया साल से नए तरीके से काम होगा मैं खुद प्रत्येक माह प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक करूंगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी इस समीक्षा बैठक में शामिल होंगे जिस विभाग की जो भी कमी होगी उसे समीक्षा बैठक के दौरान सुना जाएगा एवं उसके समाधान का रास्ता निकाला जाएगा। विधायक जी प्रत्येक स्टॉल का बारी बारी से निरीक्षण किए और स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी हासिल किए तथा सहियाओं से मिलकर उनका हालचाल जाना एवं उनके समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिये। और अन्त में कुछ रोगियों से भी मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिये।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता कुमारी मिंज के साथ सभी डॉक्टर प्रधान लिपिक जीतवाहन उरांव, बी पी एम नवीन केरकेट्टा, बी डी एम जयकांत उरांव, वरीय चिकित्सा प्रवेक्षक शिवनारायण सिंह, एच डब्लू नीरज सिन्हा, एच डब्लू सीताराम मुंडा, एम पी डब्लू सुनील कुमार, रोशन लकड़ा, निर्मल कुजूर एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, ए एन एम तथा समस्त सहिया शामिल रहे।

Video thumbnail
19 एवं 20 मार्च को होगा राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव, DC एवं SP ने लिया तैयारियों का जायजा
04:32
Video thumbnail
पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 36 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
02:31
Video thumbnail
पंपापुर इंटर महाविद्यालय , पालकोट के मुख्य गेट मे ताला बंद कर शैक्षणिक हड़ताल को बनाया सफल
02:59
Video thumbnail
विधानसभा में गूंजी सगमा की बिजली समस्या, विधायक अनंत प्रताप देव ने सब-स्टेशन की मांग उठाई
00:58
Video thumbnail
अमन साहू के अंत पर सियासी घमासान! पूर्व CM चंपई ने मांगी CBI जांच, पूर्व मंत्री मिथिलेश का बड़ा बयान
04:58
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, फायरिंग व लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
03:31
Video thumbnail
गैंगस्टर अमन साहू का खात्मा शुरू; बाबूलाल मरांडी ने सराहा, चंपाई सोरेन ने एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल!
03:02
Video thumbnail
गढ़वा विधायक को पागलखाने भेजने की मांग, झामुमो नेता बोले– कार्यकर्ता चंदा जुटाकर करेंगे इलाज का खर्च
02:34
Video thumbnail
श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह की पहली निशान यात्रा,भक्ति रस में खूब झूमी पुरुष महिलाएं बच्चे बोले...!
04:45
Video thumbnail
आखिर कैसे मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, क्या पुलिस से हथियार छीनकर भाग रहा था, जाने..!
01:53
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles