ख़बर को शेयर करें।

अजित कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):– प्रखंड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलों झारखंड तहत खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीएम सुदीप श्रीवास्तव की देख रेख में किया गया। इस प्रतियोगिता में बिशनपुरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के बीच एथलीट ऊंची कूद, गोला फेक, कबड्डी साइकिलिंग को को बैडमिंटन शतरंज, 100 मीटर की लंबी कूद , 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही 14 वर्ष से 17 वर्ष के छात्र-छात्राओं के बीच रनिंग प्रतियोगिता भी किया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता में बिशनपुरा मध्य विद्यालय के छात्रों ने पतिहारी मध्य विद्यालय को हराकर जीत हासिल की। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को उत्साहित करने के लिए मैदान के बाहर बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। वही खिलाड़ीयों का मनोबल भी बढ़ाया और खेल का आनंद उठाएं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीपीएम संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बेहद जरूरी है। खेल से बच्चों का शारीरिक,मानशिक व बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने बच्चों को बेहतर से बेहतर खेल प्रदर्शन कर राज्य एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की। मौके पर बीआरपी उपेंद्र मेहता, अनिल विश्वकर्मा, प्रधानाध्यापक अजीत पांडे, इंद्रदेव राम, नवनीत कुमार तिवारी, प्रवीण कुमार पांडे, अजय प्रसाद यादव, सीडी सिंह, प्रमोद गुप्ता, अरविंद प्रताप देव, रमेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *