जमशेदपुर: पोटका प्रखंड कार्यालय के सभागार में युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) के तत्वावधान में ग्राम सभा सशक्तिकरण विषय पर प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में चयनित तीन पंचायत नारदा, टांगराईंन और तेंतला पंचायतों के कुल 20 ग्राम प्रधानों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। युवा के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुशांत कुमार द्वारा ग्राम प्रधान की भूमिका, दायित्व और अधिकारों के प्रति विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
