ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड कार्यालय के सभागार में युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) के तत्वावधान में ग्राम सभा सशक्तिकरण विषय पर प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में चयनित तीन पंचायत नारदा, टांगराईंन और तेंतला पंचायतों के कुल 20 ग्राम प्रधानों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। युवा के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुशांत कुमार द्वारा  ग्राम प्रधान की भूमिका, दायित्व और अधिकारों के प्रति विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के बी.पी.आर.ओ मनोज सिन्हा, स्वास्थ्य पोषण विभाग के शशि कुमार भूषण और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गौतम मनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ग्राम सभा से पहले बाल सभा और महिला सभा के आयोजन पर जोर देने की अपील की।

युवा संस्था की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती  ने बताया कि गांव के समग्र विकास के लिए सबसे पहले गरीब और वंचित परिवारों को प्राथमिकता देनी चाहिए और उनकी टीम इसी कार्य मे लगी है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा अपनी शक्ति को पहचानें तो ग्राम का विकास जरूर होगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कापरा मांझी, अरूप मंडल, दीपान्त्री सरदार, चन्द्रकला, युधिष्ठिर, खेलाराम एवं सिकंदर सोय की अहम भूमिका रही।