रांची: आज यानी सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में सरस्वती शिशु मंदिर योजना के जनक श्रद्धेय श्री कृष्ण चंद्र गांधी जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनंत सिन्हा, निदेशक – देवनिका अस्पताल, तुपुदाना थे। समिति सदस्यों द्वारा उनका सम्मान अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।

मुख्य अतिथि श्री अनंत सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुबह का नाश्ता अवश्य करना चाहिए। तनाव से बचाव एवं मन की शांति हेतु ‘ॐ’ का उच्चारण अत्यंत लाभकारी है। साथ ही प्रतिदिन 6–8 घंटे की नींद स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य-सचेत और अनुशासित जीवन का संदेश दिया।

विद्यालय के मंत्री श्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने श्रद्धेय गांधी जी के योगदानों को स्मरण करते हुए कहा कि वे संतस्वरूप महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने प्रथम शिशु मंदिर गोरखपुर में स्थापित किया था और आज देशभर में लगभग 40,000 शिशु मंदिर संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। शिशु मंदिर शिक्षा के साथ संस्कृति, चरित्र निर्माण और राष्ट्रभावना को सुदृढ़ करने का कार्य कर रहा है।
अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री ललन कुमार ने कराया।
कार्यक्रम में समिति सदस्य श्री एस. वेंकट रमन, श्री लाल अशोकनाथ शाहदेव, श्री आशीष नाथ शाहदेव, श्री नर्मदेश्वर मिश्र, श्रीमती कविता देवघरिया, रंजन कुमार, प्रभात राजन, तथा उप-प्राचार्या सुश्री मीना कुमारी उपस्थित रहीं।
रक्तदान शिविर रिम्स, रांची की टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रिम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं तकनीशियनों ने पूरे समय अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी रक्तदाताओं, अतिथियों, चिकित्सकों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।














