जमशेदपुर : इस लौहनगरी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती में पटेल महापरिवार की ओर से छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल भवन में रक्तदान शिविर लगाई गई। इस दौरान सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। लोगों ने बढ़ चढ़ कर शिविर में हिस्सा लिया। शिविर में कुल 97 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर रक्तदाताओं ने अपने लहु देकर इस लौह नगरी में राष्ट्रीय एकता का मिसाल कायम किया है।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा ने सरदार पटेल ने राष्ट्र को एकीकरण कर मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया। जयंती पर रक्तदाताओं ने रक्त देकर लौह पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि दिया।
मुख्य अतिथि के रूप शामिल होने वाले श्री रामाश्रय प्रसाद, धर्मेन्द्र प्रसाद, डॉ वकील सिंह, विश्राम प्रसाद, परितोष सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, अजय भगत, संजय मालाकार, प्रो. ए. पी. सिंह, प्रवीण कुमार, शामिल होकर पटेल जी को मूर्ती पर पुष्प अर्पित कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने संजीव सिन्हा, मुकेश कुमार सिंह, बैधनाथ कुमार, वृन्द कुमार सिंह, अनिल सिंह, सत्येन्द्र चौधरी, विश्वनाथ प्रसाद, विवेकानंद, अंजय कुमार, रामप्रीत, संजय सिंह इत्यादि लोग अपना योगदान दिया।










