गढ़वा: आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में रक्तदान शिविर और साफ-सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के आदेशानुसार पूरे झारखंड में रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन करना है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रंका सीएचसी अंतर्गत कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस आयोजन का शुभारंभ रंका के प्रखंड अंचल पदाधिकारी शिवपूजन तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, डॉ अशोक बाखला, डॉ प्रीति तिवारी, डॉ गोरखनाथ पांडेय, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ इस्तियाक ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर प्रखंड अंचल पदाधिकारी शिवपूजन तिवारी ने कहा कि सभी लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। इससे कई प्रकार के बीमारियों से बचाव होता है। नियमित रक्तदान से हमारा हृदय स्वस्थ रहता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने कहा कि अगर हर इंसान नियमित रूप से रक्तदान करे तो कभी भी रक्त कोष में रक्त की कभी कमी नहीं होगी। आज मेरा खुद 35वां रक्तदान है।

रक्तदान शिविर के दौरान 22 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में डॉ असजद अंसारी, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ प्रीति तिवारी, डॉ उत्कर्ष मिश्रा, डॉ नीतीश परमार्थी, डॉ विष्णु दत्त दुबे, मनदीप गुप्ता, अंजू प्रसाद, सुधीर कुमार, निरंजन कुमार, राहुल गुप्ता, मंजूर आलम, आशुतोष पांडे, विपिन यादव, मेंहदी हसन, पुष्पराज सिंह, सुमन कच्छप, इसरार अंसारी, ललन राम, अनिल ठाकुर, मिथलेश कुमार, महताब आलम आदि के नाम शामिल हैं।
इस मौके पर झारखंड सरकार के निर्देश पर नियमित रूप से रक्तदान करने का शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ गांधी जयंती में उपलक्ष्य में तंबाकू नियंत्रण के तहत तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।
