---Advertisement---

खेलगांव सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन, IIIT के 30 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

On: January 28, 2024 3:30 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के सौजन्य से आज खेलगांव सोसाइटी होटवार में लगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के 30 बच्चों (रक्तवीरों) नें इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रांची की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया।

इस रक्तदान शिविर में उमा शंकर जी, विकास कुमार, पिरीयश रंजन जी, नारायण जी, पी.के उपाध्याय, नीरज कुमार, धीरेन्द्र शर्मा, कनेक्टिंग होप्स से रंजन कुमार, रिम्स ब्लड बैंक की कविता देवघरीया जी, मेजरन जी, पूरी रिम्स की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now