झारखंड वार्ता न्यूज़
रांची:- न्यू विधानसभा परिसर में कनेक्टिंग हॉप्स, अन्नदानं, धुर्वा और झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो एवं परियोजना निदेशक JSACS, श्री जयकिशोर प्रसाद द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में रिम्स ब्लड की कविता देवघरिया, डॉ उषा सरोज एवं कनेक्टिग होप्स के रंजन कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
