---Advertisement---

सिसई प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित 

On: April 17, 2025 2:49 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): गुरुवार को जिला द्वारा निर्धारित रक्तदान शिविर कार्यक्रम के तहत ब्लड बैंक सदर अस्पताल गुमला के तत्वाधान में रेफरल अस्पताल सिसई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता कुमारी मिंज व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव के सौजन्य से प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपना रक्तदान किया। सर्वप्रथम सिसई प्रखण्ड कार्यालय में कार्यरत सामाजिक सुरक्षा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर बजरंग साहू ने अपना रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। तदोपरान्त विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के रोहित शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव सहित प्रखण्ड कार्यालय में कार्यरत कई कर्मचारियों एवं आमलोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किए और इस जीवनदायनी महादान के भागी बने। कुल 65 लोगों ने पंजीयन कराए थे। जिसमें से जांच में 33 लोगों का हीमोग्लोबिन कम पाया गया। जिससे वे लोग रक्तदान करने से वंचित रह गए। बाकी के 32 लोगों ने रक्तदान किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता कुमारी मिंज, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता, रोहित शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव,पंचायत प्रमुख मीणा देवी, प्रधान सहायक राकेश कुमार सुमन, जिला से आए हुए सदर अस्पताल के एल टी राकेश कुमार, एल टी अंजु, रेफरल अस्पताल सिसई के प्रधान लिपिक जीतवाहन उरांव,एमपी डब्ल्यू सुनील कुमार, रोशन लकड़ा, निर्मल जुनूस कुजूर, एवं एएनएम रोशनी कुजूर, सविता कुमारी, संगीता कुमारी तथा प्रखण्ड कार्यालय के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। अन्त में “रक्तदान महादान” स्लोगन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now