गढ़वा: रविवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मैक्स हॉस्पिटल, ऊंचरी रोड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 11 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
रक्तदान करने वालों में डॉ. महबूब आलम, डॉ. इमराना खातून, डॉ. मनोज कुमार, संदीप कुमार, चंदन कुमार रजक, मनीष कुमार, अहमद अंसारी, इरफान अंसारी, महताब अंसारी, प्रदीप कुमार और नूरानी अंसारी शामिल थे।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अरशद अंसारी और विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों और स्वास्थ्य कर्मियों को बुके देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. अरशद अंसारी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दायित्व है। इससे न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहता है। नियमित रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया सक्रिय रहती है और आयरन की अधिकता नियंत्रित रहती है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

मैक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. महबूब आलम ने सबसे पहले रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान के बाद आराम करना और पौष्टिक आहार लेना आवश्यक है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदाताओं को टोपी और रिंग देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ. अरशद अंसारी, डॉ. मनोज कुमार, अशफाक अंसारी, डॉ. महबूब आलम, डॉ. इमराना खातून, प्रदीप कुमार पासवान, रूपदेव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।













