गुमला: जिला मुख्यालय स्थित ब्लड सेंटर, सदर अस्पताल गुमला के सौजन्य से जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान 8 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गुमला द्वारा जारी पत्र के अनुसार, रक्तदान शिविरों की शुरुआत 8 अक्टूबर को कामडारा प्रखंड से होगी। इसके बाद 9 अक्टूबर को जारी, 11 अक्टूबर को सदर प्रखंड गुमला, 13 अक्टूबर को भरनो, 14 अक्टूबर को बिशुनपुर, 15 अक्टूबर को पालकोट, 16 अक्टूबर को सिसई, 17 अक्टूबर को चैनपुर, 18 अक्टूबर को रायडीह, 23 अक्टूबर को बसिया, 24 अक्टूबर को घाघरा तथा 25 अक्टूबर को दुबरी में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि जिले में रक्त की उपलब्धता बनी रहे और जरूरतमंद मरीजों को समय पर सहायता मिल सके।














