---Advertisement---

रक्तदान मानव जाति के कल्याणार्थ बेहतरीन उपहार : डीसी

On: April 16, 2025 2:58 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के द्वारा आज टाउन हॉल, गढ़वा में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा नीरज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा कुमार नरेंद्र नारायण, अंचल अधिकारी गढ़वा सफी आलम, मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, गढ़वा, डीपीएम जेएसएलपीएस आदि उपस्थित थें।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से उपायुक्त श्री जमुआर समेत अन्य मंचासिन पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई। उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, गढवा शेखर जमुआर ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। यह मानव जाति के कल्याण के लिए सबसे बेहतरीन उपहार है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, जो मानव जाति की सच्ची सेवा है। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किये गये रक्तदान का स्टोरेज ठीक से हो तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा द्वारा इसी इसी प्रकार का रक्तदान शिविर नियमित रूप से संचालित हो।

उन्होंने रक्तदान(Blood Donation) करने हेतु लोगों से अपील की एवं उनका उत्साह वर्धन किया। मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के पदाधिकारियों द्वारा उपायुक्त श्री जमुआर को जिले के नगर उंटारी अनुमंडल में अनुमंडल स्तरीय आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के दौरान किये गये ब्लड डोनेशन के लिए ब्लड डोनर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि रक्तदान के क्षेत्र में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा का राज्य भर में द्वितीय स्थान है। उन्होंने इसी प्रकार से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए राज्य भर में गढ़वा जिले को प्रथम स्थान दिलाने हेतु लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा द्वारा रक्तदान करने के अतिरिक्त एंबुलेंस सेवा की व्यवस्थाएं भी कराई गई है।

उक्त मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के चेयरमैन डॉक्टर एमपी गुप्ता, वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सेक्रेटरी डॉ. जेपी सिंह, ट्रेजरर् बृजमोहन प्रसाद, जॉइंट सेक्रेटरी नंदकुमार गुप्ता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा द्वारा आयोजित किए गए इस मेगा रक्तदान शिविर में मौके पर ही कई पदाधिकारियों, कर्मियों एवं इच्छुक व्यक्तियों ने रक्तदान किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, गढ़वा कुमार नरेंद्र नारायण, अंचल अधिकारी सफी आलम, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर भास्कर कुमार द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही प्रखंडकर्मी विवेक गौतम तथा राजन द्विवेदी समेत मौके पर उपस्थित अन्य व्यक्तियों द्वारा भी रक्तदान किए गयें।

मौके पर डीआईजी वाई.एस. रमेश, पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडे, जिला एवं प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारी, कर्मी, गणमान्य व्यक्ति, चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now