---Advertisement---

लोहरदगा: कोयल नदी में डूबे तीन छात्रों की लाश बरामद, घंटों की मशक्कत के बाद निकाले गए शव

On: October 29, 2024 3:26 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव कोयल नदी में नहाने के दौरान सोमवार को डूबे तीन स्कूली बच्चों के शव एनडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों ने 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला है। प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया। सोमवार को चार छात्र स्कूल न जाकर सेन्हा थाना क्षेत्र के कोयल नदी स्थित नंदगाँव फार्म पहुंच गए, जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन की मौत हो गई। इनकी पहचान नीलकंठ महली, आयुष कुमार और नवनीत भगत के रूप में हुई है। जबकि बुद्धमन उरांव एक राहगीर की आवाज सुनकर नदी में जाने से पहले रुक गया और वह नदी में डूबने से बच गया। तीनों लोहरदगा के ही रहने वाले थे और विद्या मंदिर स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस-प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाया, परंतु सोमवार को कोई भी कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम मंगलवार की सुबह लोहरदगा पहुंची। जिसके बाद नदी में डूबे तीनों छात्रों की तलाशी को लेकर अभियान चलाया। इसी दौरान एनडीआरएफ की टीम ने आठ घंटे की तलाशी के बाद तीनों विद्यार्थियों के शव को बरामद कर लिया है। घटना को लेकर छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now