बोकारो: बुधवार को बिजली करंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा बाथरूम में जमा पानी को टुल्लू पंप से निकालने के दौरान हुआ। करंट की चपेट में मां-बेटी और भांजा आ गए। हादसे के बाद तीनों को बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला का नाम सुलेखा देवी है जबकि बेटी का नाम करिश्मा है जिसकी उम्र 16 वर्ष है। वहीं, महिला के भांजे का नाम सौरभ कुमार जिसकी उम्र 22 वर्ष है। बताया गया कि माराफारी थाना अंतर्गत कैंप वन इलाके में रहने वाले परिवार की सुलेखा देवी ने बाथरूम में जमा पानी निकालने के लिए टुल्लू पंप लगाया था। पहले महिला सुलेखा देवी बिजली करंट की चपेट में आई तो, उसे बेटी करिश्मा बचाने गई जब बेटी संपर्क में आ गई तो महिला का भांजा दोनों को बचाने गया और वह भी करंट के चपेट में आ गया। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।