---Advertisement---

बोकारो: ACB की बड़ी कार्रवाई, गोमिया प्रखंड अंचल कार्यालय का राजस्व कर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

On: March 25, 2025 5:57 AM
---Advertisement---

बोकारो: धनबाद से आई एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बोकारो के गोमिया अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ललन कुमार पैसे नहीं देने पर बार-बार परेशान कर रहा था। पीड़ित ऑफिस का चक्कर काट कर तंग आ गया था। आखिरकार उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की।

गोमिया अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मी ललन कुमार ऑनलाइन नाम सुधारने को लेकर 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे तभी एसीबी की टीम ने उन्हे धर दबोचा। ललन कुमार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर धनबाद चली गई।धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गोमिया अंचल कार्यालय में छापेमारी की गयी। ललन कुमार गोमिया अंचल के हल्का नंबर एक, दो, तीन एवं चार का राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now