ख़बर को शेयर करें।

बोकारो: जिले के माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋतुडीह दुर्गा मंदिर के पास सड़क पर खड़ी ट्रक से एक एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस का आधे से अधिक हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, एंबुलेंस रांची से लौट रहा था। हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक जिला प्रशासन पार्किंग के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाएगा, तब तक इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहेंगी।