बोकारो: बोकारो पुलिस ने वाहन बैटरी चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 46 चोरी की वाहन बैटरियां बरामद की हैं। इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक टोटो, चार मोबाइल फोन और कई औजार भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार पहिया, छह पहिया वाहनों तथा टोटो से बैटरी चोरी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर विशेष रणनीति बनाई गई।
एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को उस समय धर दबोचा, जब वे बैटरी चोरी की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धीरज कुमार वर्मा, प्रथम कुमार, रोशन कुमार, दीपक कुमार और महेंद्र कुमार महतो के रूप में की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय सुनसान इलाकों में खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे और बैटरियां निकालकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देते थे।
पुलिस के अनुसार, धीरज कुमार वर्मा इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है। उसी के निर्देश पर गिरोह के अन्य सदस्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
बोकारो: बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार; 46 बैटरियां बरामद














