बोकारो डीसी विजय जाधव के घर चोरी, आभूषण खोजने में लगे गोताखोर
बोकारो: बोकारो डीसी विजया जाधव के घर सोने चांदी के जेवरात टपाने की खबर आ रही है। घटना को अंजाम देने में चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी की रहनेवाली एक महिला का नाम सामने आ रहा है। जो उपायुक्त के घर में काम कर रही थी। इस बाबत उपायुक्त ने बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी से की। उसके बाद सपा के निर्देश पर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन व चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में के SIT का गठन किया गया। उसके बाद महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला ने बताया है कि आभूषणों को उसने जोधाडीह मोड़ स्थित महतो बांध के तालाब में फेंक दिया है। इस पर गुरुवार की रात में ही गोताखोरों की एक टीम को तालाब में आभूषणों की खोजबीन के लिए लगा दिया गया। रातभर हुई खोजबीन के बाद भी कुछ बरामद नहीं किया जा सका। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
एसआइटी टीम में चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार व चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे शामिल हैं।
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी क्या कहना है कि महिला के बयान के आधार पर तालाब में गोताखोरों को लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि विजय जाधव जमशेदपुर में भी उपायुक्त रह चुकी है।
- Advertisement -