---Advertisement---

बोकारो: नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 180 लीटर नकली विदेशी शराब जब्त

On: January 6, 2025 4:41 PM
---Advertisement---

बोकारो: बोकारो डीसी विजया जाधव के रेस होते ही जले में अवैध और नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ होने लगा है। रोज अलग-अलग इलाके में छापेमारी की जा रही है। DC विजया जाधव के निर्देश पर आज यानी सोमवार को बोकारो उत्पाद विभाग को सहायक आयुक्त और उत्पाद इंस्पेक्टर की देखरेख में टीम ने रेड मारी। टीम ने जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकीडीह इलाके में सुरेंद्र अग्रवाल के मकान में धावा बोला। उस ठिकाने से टीम ने 02 जार में भरे करीब 40 लीटर स्पिरिट बरामद किया। वहीं, मकान के पीछे बने कमरे में झांका तो टीम दंग रह गयी। कमरे में एक तहखाना बना हुआ था। जहां शराब बनाने की सामग्री रखी हुई थी। तहखाने से विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, झारखंड सरकार का नकली लोगो एवं 20 पेटी में 180 लीटर नकली विदेशी शराब जब्त किया गया। वहीं, घर का मालिक मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। इस नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाभोड़ करने में उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार पाल, सदर सह तेनुघाट SI सन्नी विवेक तिर्की और बेरमो सह चंदपुरा SI महेश दास का सराहनीय भूमिका रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now