बोकारो: एक छात्र की उसके ही दोस्त ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। अपहरणकर्ता अमन कुमार (19) ने देवाशीष कुमार (19) के परिजनों से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पैसे ना मिलने पर देवाशीष की शराब पिलाने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को माराफारी थाना क्षेत्र स्थित गैमन कॉलोनी के क्वार्टर नंबर G-9 में गड्ढा खोदकर दफना दिया। पुलिस ने आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अमन की निशानदेही पर देवाशीष के शव को बरामद किया गया।
अभियुक्त अमन के अतिरिक्त कांड में अन्य अपराधकर्मियों की संलिप्ता के संबंध में साक्ष्य जुटाया जा रहा है। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढा खोदने में इस्तेमाल किये गये लोहे का साबल, एक सिम, 32 जीबी का मेमोरी कार्ड, 180 एमएल का आधा बोतल शराब, अभियुक्त का जूता, तीन मोबाईल (एक अभियुक्त, एक मृतक व एक अन्य का), मृतक के कपड़े और चप्पल बरामद किये गये।
देवाशीष बोकारो सेक्टर-3 का रहने वाला था। वह 10 जून की दोपहर मोबाइल पर अमन का कॉल आने के बाद घर से निकला था। इसके बाद वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसकी मां (रीता देवी) ने कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। कई घंटों तक तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद रीता देवी ने 11 जून को बोकारो स्टील सिटी थाने में पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी दिन देवाशीष के मोबाइल नंबर से उसके ममेरे भाई के मोबाइल पर एक वीडियो भेजा गया, जिसमें देवाशीष रस्सी से बंधा हुआ था। वीडियो में बतौर फिरौती 25 लाख रुपए की मांग की गई थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर देर रात छात्र देवाशीष का शव बरामद किया।
पूछताछ में पता चला कि अमन साइबर क्राइम में शामिल था। उसका बैंक अकाउंट साइबर पुलिस ने फ्रीज कर दिया था। पैसों की जरूरत के चलते उसने दोस्त देवाशीष का अपहरण किया। बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या शव को जमीन में दफना दिया।
देवाशीष मूलरूप से यूपी के बलिया के रसड़ा का निवासी था। उसके पिता विजेंद्र कुमार वर्षों से दिल्ली ओखला हरिकेत नगर में रह रहे हैं और ओडिशा के रायगढ़ स्थित एक संयंत्र में ऑपरेटर हैं। देवाशीष अपने पिता का इकलौता पुत्र था। वह अपनी छोटी बहन के साथ सेक्टर तीन में बचपन से मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के दौरान ही अमन से दोस्ती हुई।