बोकारो: अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, सरगना समेत 4 अरेस्ट

---Advertisement---
Bokaro: बोकारो पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना असगर अंसारी सहित चार कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सरगना असगर अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, सलमान अंसारी और राजू सोनार शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर एक लोडेड देशी कट्टा, लूट के जेवर, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन एवं जला हुआ डीवीआर बरामद किया है।
यह गिरोह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 15 डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है। पिछले दिनों 31 जनवरी 2025 को बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के मानगो स्थित शंकर महतो के घरवालों को बंधक बनाकर 6 से 7 अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसमें 5 से 6 लाख रुपये के जेवरात सहित 40 हजार रुपये नगद समेत सीसीटीवी के डीवीआर को डकैतों ने लूट लिया थी। इस घटना के पूर्व 3 जनवरी 2025 को गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में भी इस गिरोह ने डकैती की थी। इसी गिरोह ने फरवरी 2025 में डुमरी थाना अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। ये डकैत घटना के बाद सीसीटीवी का डीवीआर ले जाते थे और जला देते थे, ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें।
असगर अंसारी (40) धनबाद जिला के कतरास थाना अंतर्गत कतरास बस्ती तेलियाबांध का निवासी है। इस पर गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल और बोकारो में 15 आपराधिक कांड दर्ज हैं। जमालुद्दीन अंसारी (45 ) धनबाद जिला के गोमो थाना अंतर्गत दक्षिणबार हरिहरपुर के गोमो बस्ती का निवासी है। इस पर 3 आपराधिक कांड गिरिडीह और बोकारो में दर्ज हैं। सलमान अंसारी धनबाद जिला के कतरास थाना अंतर्गत गोहिबांध का निवासी है। इस पर 5 आपराधिक कांड बोकारो, गिरिडीह, धनबाद जिले में दर्ज है। राजू सोनार धनबाद जिला अंतर्गत हरिहरपुर का निवासी है। इसका आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।