बोकारो: चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गायघाट सोमवार की शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर से हड़कंप मच गया। जब लोगों ने पता लगाना शुरू किया तो पर देखा कि इंडिया रिजर्व बटालियन आईआरबी में तैनात 28 वर्षीय अजय यादव उर्फ सोनू की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि जवान की पोस्टिंग गिरिडीह में थी और वह छठ व्रत की छुट्टी में बोकारो आया था।
पुलिस के मुताबिक बोकारो में IRB जवान की गोली मारकर हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में मामूली विवाद के चलते यदुवंश नगर निवासी लक्ष्मी नारायण यादव के छोटे बेटे अजय यादव उर्फ सोनू की हत्या गोली मार कर कर दी गई.
पुलिस के अनुसार, घटना करीब नौ बजे रात की है. दरअसल, सोनू और बलराम तिवारी नामक युवक के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई थी. विवाद के कुछ देर बाद बलराम तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा, यहां सोनू अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. इससे पहले की सोनू यादव कुछ समझ पाता, बलराम तिवारी ने पिस्टल निकालकर उस पर तीन से चार गोली दाग दी. फायरिंग में सोनू को तीन गोलियां पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोकारो जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है लेकिन मुख्य आरोपी बलराम तिवारी और उसके साथी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और जल्द उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
घर में त्योहार की तैयारी चल रही थी। मां प्रसाद की साज-सज्जा में लगी थीं, पिता लक्ष्मी नारायण यादव समाज सेवा के काम से लौटे ही थे। लेकिन किसे पता था कि यह घर, जो सुबह तक हंसी से भरा था, रात तक मातम में डूब जाएगा।
रात करीब आठ से नौ बजे के बीच का वक्त था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय की किसी बात पर बलराम तिवारी नामक युवक से बहस हो गई। बात इतनी नहीं बढ़नी चाहिए थी, पर कुछ ही देर में बलराम अपने दो-तीन साथियों के साथ गायघाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा, जहां अजय अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। कहते हैं, बलराम ने पहले गालियां दीं, फिर जेब से पिस्टल निकाली। और फिर — तीन गोलियां दाग दीं। तीन गोलियां… सीधे अजय के पेट में लगीं। आवाज़ गूंजी, और पूरा इलाका सहम गया।
“बचाओ” की आवाज़, लेकिन देर हो चुकी थी
लोग दौड़े, दोस्तों ने घायल अजय को उठाया, मोटरसाइकिल और ऑटो से उसे बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने कहा — “आने से पहले ही दम तोड़ चुका है।” घर में यह खबर पहुंची तो मां बेहोश हो गईं, पिता के आंसू थम नहीं रहे थे। मोहल्ले में बस एक ही सवाल था… “एक बहस के लिए किसी की जान कैसे ले ली?”
बलराम तिवारी पहले भी रह चुका है सुर्खियों में
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी बलराम तिवारी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस जवान पर हमला करने का भी आरोप शामिल है। घटना के बाद से वह और उसके साथी फरार हैं। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।
इलाके में तनाव, लेकिन सवाल अब भी बाकी हैं
हत्या की खबर फैलते ही गायघाट और चास क्षेत्र में तनाव फैल गया। सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भीड़ ने शव के साथ सड़क जाम किया। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। परिवार में मातम है, पर सवाल अब भी हवा में तैर रहा है… क्या झारखंड की सड़कों पर अब बहस का मतलब मौत है? क्या कानून से डर खत्म हो गया है?
सोनू बहुत सीधा था, किसी से झगड़ा नहीं करता था : पड़ोसी
पड़ोसी बताते हैं, अजय बचपन से ही मिलनसार और शांत स्वभाव का था। वह हमेशा पुलिस सेवा में ईमानदारी से काम करता था। एक पड़ोसी ने नम आंखों से कहा… छुट्टी में आया था, कहा था… मां छठ के बाद लौट जाऊंगा। पर अब वह लौटेगा नहीं, उसकी वर्दी, उसका बैज, और उसकी ड्यूटी… सब अब यादें बन गई हैं।
पिता की मांग – न्याय चाहिए, बस न्याय
समाजसेवी पिता लक्ष्मी नारायण यादव की आंखों में आंसू हैं, लेकिन आवाज में दर्द के साथ दृढ़ता भी… “मेरे बेटे ने देश के लिए वर्दी पहनी थी, अब राज्य को उसके लिए इंसाफ दिलाना होगा।”
आरोपी को दबोचने में जुटी पुलिस
पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। मुख्य आरोपी बलराम तिवारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। लेकिन गायघाट के लोग अब भी उस रात की आवाज़ को भूल नहीं पा रहे… वो तीन गोलियां, जिन्होंने एक जवान की जिंदगी छीन ली और एक पूरे मोहल्ले का सुकून भी।







