---Advertisement---

बोकारो: मां-बेटी को जूते-चप्पल की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया

On: December 10, 2024 4:14 AM
---Advertisement---

बोकारो: जिले में बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र के सीसीएल स्वांग महावीर स्थान कॉलोनी में कुछ लोगों ने महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया। इसका वीडियो भी सोमवार को वायरल हुआ। बताया जाता है कि बीते नवंबर माह में कॉलोनी की ही एक किशोरी कहीं चली गई थी, हालांकि वह बाद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में मिल गई थी। आरोप लगाया गया कि विधवा महिला व उसकी नाबालिग बेटी का ही इसमें हाथ था। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक बोकारो, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस अफसर बोकारो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बोकारो को भी अवगत कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

सोमवार की सुबह पीड़ित परिवार गोमिया थाना पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मामला डेढ़ माह पुराना है। जब वह गांव की एक सहेली के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां गई थी। इस दौरान सहेली के स्वजनों ने गोमिया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया। दो दिन बाद जब वह लौटी तो थाने गई। थाने में बिना आरोप-प्रत्यारोप के मामला शांत हो गया था। पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ माह बाद रविवार को पुनः उसकी सेहली के स्वजन कुछ ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंचे और मारपीट करने के साथ गाली-गलौज की। किशोरी और उसकी मां के चेहरे पर कालिख पोत दी और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाकर अपमानित किया।

पीड़ित महिला ने काॅलोनी के शंकर ऊर्फ चरका रविदास, विजय रविदास, राज कुमार रविदास, लालू रविदास, नुनुचंद रविदास व राजेश रविदास तथा चरकी देवी व ललकी देवी को नामजद आरोप बनाया है। अन्य अज्ञात 10-12 महिला-पुरुषों का भी जिक्र किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now