---Advertisement---

बोकारो: एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

On: December 31, 2025 8:14 PM
---Advertisement---

बोकारो: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-9/A, स्ट्रीट-5 स्थित बीएसएल के एक आउट हाउस में बुधवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही कमरे से दंपती और उनके दो साल के बेटे का शव बरामद किया गया। यह घटना हरला थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर जुट गए।


मृतकों की पहचान कुंदन तिवारी (37), उनकी पत्नी रेखा कुमारी (32) और दो वर्षीय पुत्र सेयांश के रूप में की गई है। हरला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला सामूहिक आत्महत्या या हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से फिलहाल बच रही है।


कर्ज के दबाव में उठाया खौफनाक कदम?


पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक परिवार पर काफी कर्ज का दबाव था। आशंका जताई जा रही है कि दंपती ने पहले अपने मासूम बेटे की हत्या की और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी। कमरे की स्थिति और शुरुआती जांच के आधार पर यह कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


परिजनों ने मकान मालिक पर लगाए गंभीर आरोप


इस मामले में मृतक के परिजनों ने अलग ही कहानी बताई है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुंदन तिवारी ने मकान मालिक से कर्ज ले रखा था। कर्ज चुकाने के बदले मकान मालिक उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। परिजनों का दावा है कि इसी प्रताड़ना के कारण यह दर्दनाक घटना हुई।


हालांकि पुलिस ने अभी इन आरोपों की पुष्टि नहीं की है। हरला थाना पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


परिवार से अलग रह रहा था कुंदन


बताया जा रहा है कि कुंदन तिवारी अपने परिवार से अलग किराए के कमरे में रह रहा था। वह बिहार के बांका जिले का रहने वाला था, जबकि उसकी पत्नी रेखा कुमारी का मायका बोकारो के तुपकाडीह में है। दोनों ने वर्ष 2022 में प्रेम विवाह किया था और पिछले कुछ समय से इसी आउट हाउस में रह रहे थे।


पास में ही रह रहे थे रेखा के माता-पिता


जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में रेखा कुमारी के माता-पिता भी सेक्टर-9 इलाके में बगल के क्वार्टर में आकर रहने लगे थे। इसके बावजूद पूरे परिवार के साथ यह भयावह घटना सामने आना कई सवाल खड़े कर रहा है।


फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला आत्महत्या, हत्या या किसी साजिश का है। बोकारो की यह घटना पूरे शहर को झकझोर कर रख देने वाली है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now