---Advertisement---

बोकारो: शंकर रवानी हत्याकांड का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

On: July 27, 2024 2:49 PM
---Advertisement---

बोकारो: 18 जुलाई को स्क्रैप कारोबारी शंकर रवानी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए थे। इस मामले में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, साथ ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा भी किया है। इस हत्याकांड मे शामिल पाँच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में राजू दुबे, अशोक सम्राट के साथ मर्डर के लिए शंकर रवानी की रेकी करने वाले उसके गांव महुआर के तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो फोर व्हीलर, एक बाइक समेत पांच मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि इस कांड को अंजाम ऐश पोंड में वर्चस्व कायम करने के लिए दिया गया है। ठेकेदारी मे वर्चस्व को लेकर राजू दुबे ने अशोक सम्राट के साथ मिलकर शंकर रवानी की हत्या की सुपारी बोकारो के अपराधी अमित मुखिया और पटना के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास सिंह को 10 लाख रुपए में दिया था। इस घटना के बाद दोनों अपराधी को ऐश पोंड से प्रत्येक महीने 5-5 लाख भी देने का वादा किया गया था। वहीं अशोक सम्राट को ऐश पोंड में 15 से 20 गाड़ी से ट्रांसपोर्टिंग करने की भी बात कही गई थी। बता दें अशोक सम्राट ने ही शूटरों को बोकारो लाकर अपराध की घटना को अंजाम दिलाया।

एसपी ने बताया कि शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि शंकर रवानी हत्याकांड में पटना का मोस्टवांटेड शूटर विकास और अमित मुखिया वर्तमान में फरार है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now