ख़बर को शेयर करें।

बोकारोः बोकारो के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के झाबरा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार रात एक संदिग्ध बांग्लादेशी को पकड़ा है। जिसे पुलिस को सौंप दिया है। इसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। भाजपा नेता अमर बावरी और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अमर बावरी ने कहा है कि हम लोग समय-समय पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला उठाते रहे हैं इसके बावजूद घुसपैठ जारी है। झारखंडियों की माटी बेटी और रोटी खतरे में है। बंगाल की ओर से बांग्लादेशी घुसपैठ जारी है।

बताया जा रहा है कि झाबरा इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों घूमते देखा। रात के अंधेरे में संदिग्ध लोगों को देखकर जब ग्रामीण इक्कठा होने लगे, तो सभी भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर चंदनकियारी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में की गई है।चंदनकियारी थाना की पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति से काफी पूछताछ की। लेकिन वो हर सवाल पर टालमटोल जवाब देता रहा। बाद में पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम नूर बीन मुस्तफा बताया और वो बांग्लादेश के ढाका का रहने वाला बताया जा रहा है। चंदनकियारी सीएचसी के डॉक्टर की ओर से रेफर किए जाने के बाद पुलिस की ओर से उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाने की बात कही गई है।सीएचसी के डाक्टर कुमार गौतम ने संदिग्ध बांग्लादेशी व्यक्ति की मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहने की बात बताई। सीएचसी के इमरजेंसी रजिस्टर में इसका जिक्र किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में राजनीतिक चर्चा जोरो पर शुरू हो गई है कि बांग्लादेशियों का घुसपैठ बोकारो तक पहुंच गया है। पुलिस इस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और उसकी नागरिक और प्रवेश के कारणों का पता लगाने के लिए अन्य एजेंसियों से भी समन्वय किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और यदि यह घुसपैठ का मामला हुआ तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *